Allahabad University Result 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा के परिणाम aupravesh2020.com पर किए घोषित

0

Allahabad University Result 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सोमवार (9 नवंबर, 2020) को एलएलबी, बीएएलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट aupravesh2020.com पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे aupravesh2020.com पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

इलाहाबाद
फोटो: सोशल मीडिया

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट aupravesh2020.com पर जाएं।
  • अब होमपेज पर दिए गए बॉक्स में कोर्स सेलेक्ट कर प्रोसीड करें, अब एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां उम्मीदवार अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें
  • अब आपका रिजल्ट सामने स्क्रीन पर होगा, उम्मीदवार अपने रिजल्ट चेक कर लें।
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लें व इसकी हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

बता दें कि, इन परीक्षाओं का आयोजन 27 सितंबर और 28 सितंबर, 2020 को किया गया था। अब रिजल्ट जारी हो जाने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा रैंकिंग के क्रम में उम्मीदवारों के नाम के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट का उपयोग उम्मीदवारों की काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किया जाएगा। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, केवल वे उम्मीदवार जो न्यूनतम अर्हता को प्राप्त करते हैं, वे मेरिट सूची में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

Previous articleHuge setback for Arnab Goswami as Bombay High Court refuses to grant bail to Republic TV founder; Delhi HC criticises TV journalism in case filed by Salman Khan, Shah Rukh Khan
Next article“Resemblence to Arnab Goswami seems purely intentional”: Rajat Sharma’s cryptic tweet triggers speculations days after Republic TV founder demanded ‘face-off’ and attacked Salman Khan