उत्तर प्रदेश: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हत्या का मामला दर्ज

0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीवाईजेएम) के पूर्व पदाधिकारी विनय वाष्र्णेय के खिलाफ सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फरवरी 2020 में बाबरी मंडी क्षेत्र में हुई झड़प के दौरान मोहम्मद तारिक की हत्या के आरोप लगाए गए हैं। अलीगढ़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश करने के बाद वाष्र्णेय को वापस एटा जेल भेज दिया गया।

उत्तर प्रदेश

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्र न्यायाधीश नसीम अहमद ने विनय वाष्र्णेय और उनके दो सहयोगियों, त्रिलोकी और सुरेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) और 504 (भ्रम भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान और शांति के) आईपीसी के तहत आरोप तय किए। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को निर्धारित की गई है।

ख़बर के मुताबिक, 23 फरवरी को 22 वर्षीय मोहम्मद तारिक अपने घर की छत पर खड़े थे, तभी हिंसा के दौरान एक गोली उनके पेट में लग गई। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां 12 मार्च को उसकी मौत हो गई।

विनय को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया और तारिक की मौत के बाद आरोप को हत्या में बदल दिया गया था। पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया जिसका इस्तेमाल अपराध के लिए किया गया था और इसे विनय के नाम पर दर्ज किया गया।

Previous articleCBSE 12th Result 2021: CBSE आज 2 बजे जारी करेगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट, अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो
Next articleपेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट