ABP न्यूज के कार्यक्रम में एंकर से बोले अखिलेश यादव- ‘आप बीजेपी की भाषा मत बोलिए’, देखिए वीडियो

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में डिबेट के दौरान अखिलेश यादव ने शो के एंकर से कहा, ‘आप बीजेपी की भाषा मत बोलिए।’ अखिलेश यादव के इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते है।

अखिलेश यादव
फोटो: @yadavakhilesh

दरअसल, कार्यक्रम में डिबेट के दौरान शो की एंकर रुबिका लियाकत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा, ‘आपको याद है अखिलेश जी जब नोटबंदी हुई थी तो आप दिल्ली में थे और चाय पर आपने मोदी जी से चर्चा की थी।’ इसके बाद अखिलेश यादव एंकर को बीच में रोककर कहते हैं कि उनकी (मोदी) की चाय इतनी बकवास चाय है कि मैं तो नहीं पी सकता। इसके बाद वो एंकर से कहते है, ‘और मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, मैं लखनऊ में था मैं वहां नहीं था नोटबंदी के दिन।’

इस पर रुबिका लियाकत कहती है, ‘मुझे मायावती का बयान याद है तभी आपको बबुआ कहा था उन्होंने’, इस पर अखिलेश यादव कहते हैं कि ‘ऐसी बातों को छोड़ दीजिए, भूल जाइए इन बातों को वो मुझे क्या कहती हैं, मैं उन्हें क्या कहता हूं? ये भूल जाइए। आप बीजेपी की भाषा मत बोलिए।’ उसके बाद वह आगे कहते है, ‘बबुआ बोलने में क्या खराबी है? अगर हम बीजेपी के नेताओं को कुछ बोल दें तो?’

इसके बाद अखिलेश यादव ने एंकर से कहा कि, ‘आपने गलत सवाल किया आपको पूछना चाहिए था कि बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से क्यों धुलवाया?’ अखिलेश यादव के इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते है।

देखिए वीडियो

Previous articleBJP नेता एमजे अकबर से पत्रकार बोले- “बिना चौकीदार बने तो आपने इतने कांड कर दिए, अब चौकीदार बन गए तो क्या होगा?”
Next articleमायावती ने कहा- ‘कांग्रेस यूपी में 7 सीटें छोड़कर जबरदस्ती गठबंधन का भ्रम न फैलाए, सपा-बसपा गठबंधन अपने दम पर BJP को हराने में सक्षम हैं’