उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना शाहगंज क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा इलाके में शुक्रवार शाम को 25 वर्षीय एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसके बाद वहां जमकर बवाल देखने को मिला। युवती की मौत की जानकारी मिलते ही एक संगठन के लोग यहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मामला दो समुदायों का होने पर तनाव और टकराव की आशंका पर पुलिस अधिकारी समेत कई थानों को फोर्स मौके पर पहुंच गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहगंज की रहने वाली एक हिंदू युवती वर्षा ने दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। युवती के परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटी की शादी की जानकारी नहीं थी। कुछ दिन पहले ही उन्हें दोनों की शादी का पता चला और बेटी शौहर के साथ रहने लगी। इस शादी के चलते युवक का परिवार बीच में शाहगंज से दूसरी जगह चला गया था। वह कुछ समय पहले ही यहां रहने आया था।
मृतक वर्षा की मौत की जानकारी पर भाई दुष्यंत और भाजयुमो पदाधिकारी पहुंच गए। पदाधिकारियों के नारेबाजी करने से माहौल गर्मा गया। मोहल्ले के लोगों के आमने-सामने आने पर पथराव और फायरिंग से दहशत फैल गई। बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई। शुक्रवार शाम को साढ़े छह बजे वर्षा की मौत की जानकारी पुलिस को मिली थी। फोर्स पहुंचते ही माहौल शांत हो गया। जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया।
इस वीडियो में पुलिस वालों और मुसलमानों को गालियाँ देने वाला शख़्स, भाजपा नेता बताया जा रहा है. pic.twitter.com/5b178s8Ujy
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) November 12, 2021
बाजार के लोगों ने बवाल करने वालों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया। जिससे बाजार में अफरातफरी और दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि, युवती की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवती के स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बवाल करने वालों के खिलाफ दुकानदार यदि तहरीर देते हैं, कार्रवाई की जाएगी।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]