अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रही तरह तरह की अटकलों के बीच अब अभिनेता साहिल खान ने भी बॉलीवुड को लेकर कुछ बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि, साहिल खान ने साल 2001 में आई एन.चंद्रा की फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
साहिल खान ने इंस्टाग्राम पर एक मशहूर फिल्म मैगजीन की तस्वीर साझा की है, जिसके कवर पेज पर वह, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ साहिल अपनी आपबीती का जिक्र करते हुए लिखा, “बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म ‘स्टाइल’ के बाद इंडिया के सबसे टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपर स्टार के साथ हो… मगर उनमें से एक सुपर स्टार को बहुत बुरा लगा। जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था, कमजोर था। फिर भी वह मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे – और फिर कई फिल्म्स से मुझे निकलवा दिया। नाम बड़े और दर्शन छोटे। गेस कीजिए कौन?”
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका असली चेहरा दिखा दिया। दुनिया के वो लोग न्यू टैलेंट्स से कितना डरते हैं- 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार क्योंकि कोई आने ही नहीं देता, सिर्फ स्टार सन को ही काम मिलता है- इस बारे में सोचें- आरआईपी सुशांत सिंह राजपूत।”
बता दें कि, इससे पहले अभिनेत्री आयशा टाकिया ने भी दावा किया था कि उन्हें कार्यस्थल पर परेशान किया गया था। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे उन प्रियजनों का साथ दें जो इसी तरह के अनुभवों से गुजरते हैं। आयशा टाकिया ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2004 में ‘‘टारज़नः द वंडर कार” से की थी, इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।
गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।