मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी एवं जनाक्रोश के बाद सनी लियोन के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ के बोल एवं नाम बदलेगी म्यूजिक कंपनी सारेगामा

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा रविवार को विवादास्पद गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ तीन दिन में सोशल मीडिया से नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दिए जाने के कुछ ही घंटों में देश की सबसे पुरानी संगीत कंपनी सारेगामा ने कहा कि कंपनी इस गाने के बोल एवं नाम बदलेगी।

सनी लियोनी

नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को चेतावनी दी कि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी व शाकिब तोशी द्वारा माफी मांग कर अपना विवादास्पद गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ तीन दिन में सोशल मीडिया से नहीं हटाया तो इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कई साधु-संतों ने भी इस गाने पर आपत्ति उठाई थी और इस वीडियो एलबम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। बता दें कि, अभिनेत्री सनी लियोन के नए गाने के वीडियो में मोहक नृत्य पर हिंदुत्व समूहों द्वारा गुस्से में प्रतिक्रिया देने के बाद बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा कर दिया था।

गाने पर विवाद बढ़ने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सारेगामा म्यूजिक ने एक बयान जारी कर कहा कि वे मिश्रा के फरमान का पालन करेंगे। सारेगामा ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘हाल ही में आई फीडबैक और हमारे देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम मधुबन गाने के बोल और नाम को बदल रहे हैं।’’ इसमें आगे कहा गया है, ‘‘अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्मों पर पुराने गाने की जगह नया गाना डाल दिया जाएगा।’’

‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर सनी लियोनी द्वारा कथित अश्लील डांस के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने संवाददाताओं से भोपाल में कहा, ‘‘कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। राधा मां हमारी भगवान हैं। अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं। मां राधा की पूजा होती है। ये शाकिब तोशी ऐसा एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं क्या? हमारे धर्म की आस्था एवं हमारे धर्म पर चोट जरूर पहुंचाते हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इनका गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी व शाकिब तोशी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें।’’ मिश्रा ने बताया, ‘‘मैं विधि विशेषज्ञों से राय लूंगा। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी मांगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।’’

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुजारियों ने शनिवार को आरोप लगाया था कि बॉलीवुड अभिनेत्री लियोनी ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ गाने पर अश्लील डांस कर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है और इस वीडियो एलबम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

बता दें कि, सनी लियोनी ने “मधुबन में राधिका नाचे” गाने पर डांस किया है और म्यूजिक शारिब तोशी ने दिया है। इसे कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है, वहीं गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को 22 दिसंबर को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। यूट्यूब पर वीडियो को 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

सनी लियोनी का गाना साल 1960 में आई फिल्म ‘कोहिनूर’ के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ का रिक्रिएशन है। उस समय इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleछत्तीसगढ़: ‘धर्म संसद’ में संत कालीचरण महाराज ने नाथूराम गोडसे की तारीफ करते हुए महात्मा गांधी के बारे में कहे अपशब्द, FIR दर्ज
Next articleउत्तर प्रदेश: 26 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज