“गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें”: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की पहली पोस्ट

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक किताब की एक झलक साझा की और जेम्स थर्बर के एक उद्धरण पर ध्यान केंद्रित किया है। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पॉर्नोग्राफी मामले में मुंबई की काइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी को निशाने पर लिया जा रहा है और उन पर मीम्स बन रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने बीती देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी किसी बुक का एक पेज शेयर किया है। इस पर शुरुआत में अमेरिकन ऑथर जेम्स थर्बर का एक कोट लिखा है, ‘गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें या डर में आगे न देखें, बल्कि जागरूकता में चारों और देखें।’ बता दें कि, शिल्पा ने अभी तक अपने पति की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इस पोस्ट में आगे लिखा है, हम गुस्से में उन लोगों को देखते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो निराशाएं हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहन किया है। हम इस आशंका के डर में रहते हैं कि हम अपनी जॉब खो सकते हैं, किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या किसी अपने की मौत से दुखी हो सकते हैं। हमें जिस स्थान पर रहने की आवश्यकता है, वह यहीं है। अभी जो हो रहा है या क्या हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देख रहा है बल्कि पूरी तरह से जागरूक है कि क्या है।

शिल्पा शेट्टी के पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मैं गहरी सांस लेता हूं, यह जानकर खुशी होती कि मैं जिंदा हूं। मैं अतीत में चुनौतियों का सामना कर चुका हूं और भविष्य में चुनौतियों से सामना करुंगा। आज मुझे अपना जीवन जीने में विचलित होने की जरूरत नहीं है।’

शिल्पा द्वारा यह पोस्ट मुंबई पुलिस द्वारा कुंद्रा को पोर्न फिल्मों के निर्माण और वितरण के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है। हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी मामले के बारे में कुछ नहीं कहा है।

बता दें कि, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पॉर्नोग्राफी मामले में मुंबई की काइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किए गए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी बढ़ा दी है। वहीं, राज कुंद्रा के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी अवैध है।

Previous article“Tools of harassment”: Setback for UP Police as Karnataka High Court quashes notice to Twitter India chief
Next articleउत्तर प्रदेश पुलिस को झटका, कर्नाटक हाई कोर्ट ने ट्विटर इंडिया के अधिकारी को जारी नोटिस किया रद्द