“शर्मनाक राजनीति की जा रही है”: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के समर्थन में आईं अभिनेत्री रवीना टंडन

0

बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के बाद अब मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी मामले में गिरफ्तार किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रवीना टंडन ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह एक युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

रवीना टंडन

रवीना टंडन ने शुक्रवार सुबह अपने ट्वीट में लिखा, “शर्मनाक राजनीति की जा रही है। इस तरह एक युवा के जीवन और भविष्य के साथ वे खिलवाड़ कर रहे हैं। ये दिल तोड़ देने वाला है।”

बता दें कि, रवीना टंडन के समर्थन से पहले और आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सलमान खान को शाहरुख के घर मन्नत में देखा गया था। सुनील शेट्टी से लेकर निर्देशक हंसल मेहता, पूजा भट्ट, सुजैन खान और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसी तमाम बॉलीवुड की कई हस्तियां शाहरुख के साथ हैं।

वहीं, ऋतिक रोशन ने लंबा पोस्ट शेयर कर आर्यन का बचाव किया था। इसके अलावा कई स्टार्स ने शाहरुख खान और गौरी खान के प्रति एकजुटता जाहिर की और वो सोशल मीडिया पर उनके लिए अपने दिल की बात खुलकर रख रहे हैं।

गौरतलब है कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को क्रूज रेव पार्टी से हिरासत में लिया था। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन इंटरनेशलन ड्रग पैडलर के संपर्क में थे। आर्यन खान पर कथित रूप से ड्रग्स लेने का आरोप लगा है। वहीं, हाल ही में यह शक भी जताया गया कि आर्यन खान की गिरफ्तारी राजनीति से जुड़ी हुई है।

Previous articleतेलंगाना: चाइल्ड पोर्न वीडियो बेचने के आरोप में 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार
Next articleलखीमपुर खीरी हिंसा: प्रशांत किशोर बोले- देश की सबसे पुरानी पार्टी से जुड़ी समस्याओं का कोई त्वरित समाधान नहीं