तेलुगू अभिनेत्री और निर्देशक चार्मी कौर को अपने एक टिक टॉक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अभिनेत्री चार्मी कौर ने सोमवार को एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कोरोना वायरस के इंडिया में केस मिलने पर खुश हो रही हैं और इस वायरस के केस भारत में मिलने पर लोगों को ‘मुबारकबाद’ दे रही हैं।
दरअसल, घातक कोरोना वायरस के दिल्ली और तेलंगाना में पहुंचने के बाद जहां चारों और माहौल बेहद गंभीर है, वहीं टिकटॉक पर इसे लेकर हंसते हुए एक ‘असंवेदनशील’ वीडियो बनाने की वजह से चार्मी लोगों के निशाने पर आ गईं। अपने इस टिकटॉक वीडियो में वह कहती हैं, “आप सभी को ऑल द बेस्ट। पता है क्यों? क्योंकि कोरोनावायरस दिल्ली और तेलंगाना पहुंच चुका है। मैंने ऐसा ही सुना है और न्यूज में भी यही दिखाया जा रहा है। ऑल द बेस्ट दोस्तों, कोरोनावायरस आ गया है।”
चार्मी ने हंसते हुए जोश के साथ जिस तरह से इस वीडियो को फिल्माया है, सोशल मीडिया पर लोगों को उनका यह अंदाज बिल्कुल नहीं भाया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि चार्मी को मनोचिकित्सक से परामर्श लेने की आवश्यकता है।
She must be thinking it is a name of an ice cream!!!
— sunitha krishnan (@sunita_krishnan) March 2, 2020
हालांकि, चार्मी को इस वीडियो पर लोगों की इतनी लताड़ लगी कि उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ गई। बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आप सभी के सारे कॉमेंट्स पढ़े और मैं इस विडियो के लिए आपसे माफी मांगती हूं। यह बेहद संवेदनशील विषय पर बचकाना हरकत थी और मैं आगे से अपने रिऐक्शंस पर सजग रहूंगी क्योंकि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।’
Charmme Kaur has apologised over #coronavirusindia video. pic.twitter.com/FKEiRhdOvo
— Sushil Rao (@sushilrTOI) March 2, 2020
बैंकॉक से लौटने के बाद कोविड-19 के मिलते-जुलते लक्षणों से ग्रस्त होने के चलते हैदराबाद में सोमवार को एक सामाजिक कार्यकर्ता को भर्ती कराया गया। देश की राजधानी दिल्ली और तेलंगाना में कोविड-19 के होने की सूचना हाल ही में मिली है। 24 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर में कोरोनावायरस के होने के सकारात्मक परीक्षण के बाद उसे सरकार द्वारा संचालित हैदराबाद के गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। बेंगलुरू में स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाला यह शख्स हाल ही में दुबई से लौटा है। अधिकारियों द्वारा अब इस शख्स के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। राजस्थान से भी इससे संबंधित एक मामले की पुष्टि हुई है।
बता दें कि, चार्मी कौर ने मुख्य तौर पर तेलुगू फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी फिल्मों में वह ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ और ‘आर राजकुमार’ में दिखाई दी थीं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)