आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर पर पिज्जा हट की होम डिलीवरी की मिसाल लेते हुए चुटकी ली है। दो दिन पूर्व ही दिल्ली सरकार की 40 जरूरी सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचाने की योजना को एलजी अनिल बैजल ने खारिज कर दिया था।
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुनियादी सरकारी सेवाओं जैसे जन्म प्रमाण पत्र, लाइसेंस, पेंशन, कल्याण स्कीम, राशन कार्ड आदि की डिलिवरी घर-घर जाकर करने की दिल्ली सरकार की प्रस्तावित योजना को खारिज कर दिया था। इसके तहत दिल्ली सरकार दिल्ली वालों को बुनियादी सरकारी सुविधाएं घर पर ही मुहैया कराना चाह रही थी।
इसी बात को निशाने पर लेते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा कि यदि दिल्ली के उपराज्यपाल पिज्जाहट के सीईओ होते तो पिज्जा की डिलेवरी कारोबार की ही हत्या कर देते। वो तर्क देते कि हर व्यक्ति को अपना पिज्जा लेने खुद जाना चाहिए क्योंकि डिलेवरी से भीड़ और प्रदूषण होता है।
If LG was the CEO of PizzaHut, he would have killed the entire pizza delivery industry.
LG’s Logic – Everyone should go to pizza joints as delivery causes congestion & Pollution.#LGisNotElected blocks doorstep delivery of services pic.twitter.com/fahZDcIwHG— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 27, 2017
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच उपजे इस विवाद ने एक बार फिर से दिल्ली के लोगों तक सरकार की सुविधाओं के बीच बाधा माना जा रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि सरकार कोर्ट का रुख अपना चुकी है और यह तर्क पेश किया है कि सरकार के प्रस्तावों और योजनाओं पर एलजी बैठे हुए हैं।