AAP विधायक ने ‘पिज्जा हट’ की ‘होम डिलीवरी’ की मिसाल देकर उड़ाई उपराज्यपाल की हंसी

0

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर पर पिज्जा हट की होम डिलीवरी की मिसाल लेते हुए चुटकी ली है। दो दिन पूर्व ही दिल्ली सरकार की 40 जरूरी सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचाने की योजना को एलजी अनिल बैजल ने खारिज कर दिया था।

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुनियादी सरकारी सेवाओं जैसे जन्म प्रमाण पत्र, लाइसेंस, पेंशन, कल्याण स्कीम, राशन कार्ड आदि की डिलिवरी घर-घर जाकर करने की दिल्ली सरकार की प्रस्तावित योजना को खारिज कर दिया था। इसके तहत दिल्ली सरकार दिल्ली वालों को बुनियादी सरकारी सुविधाएं घर पर ही मुहैया कराना चाह रही थी।

इसी बात को निशाने पर लेते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा कि यदि दिल्ली के उपराज्यपाल पिज्जाहट के सीईओ होते तो पिज्जा की डिलेवरी कारोबार की ही हत्या कर देते। वो तर्क देते कि हर व्यक्ति को अपना पिज्जा लेने खुद जाना चाहिए क्योंकि डिलेवरी से भीड़ और प्रदूषण होता है।

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच उपजे इस विवाद ने एक बार फिर से दिल्ली के लोगों तक सरकार की सुविधाओं के बीच बाधा माना जा रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि सरकार कोर्ट का रुख अपना चुकी है और यह तर्क पेश किया है कि सरकार के प्रस्तावों और योजनाओं पर एलजी बैठे हुए हैं।

Previous articleAAP MLA’s ‘Pizza Hut’ jibe for Delhi LG on ‘home delivery’ of services
Next articleOur bhabhi in Gujarat should be also given justice: Asaduddin Owaisi