देखें वीडियोः पार्क में बैठे जोड़े को अश्लीलता फैलाने के नाम पर धमकाने वाली पुलिस को सिखाया सबक, युगल ने कर दिया फेसबुक लाइव

0

केरल में युगल ने राज्य पुलिस पर नैतिक पुलिस होने के गम्भीर आरोप लगाए है। वैलेंटाइन डे के एक सप्ताह बाद ये जोड़ा पार्क में बैठा बातें कर रहा था जहां पुलिस ने नैतिकता के नाम पर अनैतिकता फैलाने वालों पर कार्यवाही करती दिखी। इस जोड़े ने पुलिस की इस कारगुजारी को फेसबुक लाइव के माध्यम से सारी दुनिया में लाइव कर दिया जिसके बाद राज्य पुलिस की कड़ी निंदा शुरू हो गई।

मंगलवार 11 बजे की यह बात है जब विष्णु राज्य की राजधानी विरूवनंतपुरम के एक पब्लिक पार्क में थे। वहां महिला कांस्टेबलों का एक जोड़ा आया और उनके साथ बद्तमीजी करने लगा। महिला पुलिस इन लोगों को वहां पर अश्लीलता फैलाने के नाम पर खराब व्यवहार कर रही थी तथा इन्हें पुलिस स्टेशन ले जाने का दबाव बनाने लगी।

विष्णु ने इस घटना का फेसबुक लाइव कर दिया। पुलिस की नैतिकता के नाम पार्क में बैठे युगल को धमकाने की घटना सबके सामने आ गई।

Previous articlePM मोदी ने H-1B वीजा पर पाबंदी को लेकर जताई चिंता, कहा- अमेरिका को ‘दूरदर्शी’ रूख अपनाने की जरूरत
Next articleManagement graduate Aditi seeks to emulate her father in Raebareli