रामजेठमलानी फीस विवादः BJP ने कहा- केजरीवाल का केस व्यक्तिगत् है, पेश किए कानूनी दस्तावेज

0

रामजेठमलानी की फीस अदागयी के विवाद में अब मामला और भी गरमा गया है बीजेपी ने आज कोर्ट के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल के केस को व्यक्तिगत् बताया और कहा कि करदाताओं पर ये एक बोझ है जो उन्हें केजरीवाल के कारण भुगतना पड़ रहा है।

इस मामले में बीजेपी नेता डाॅ हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए अदालत के पेपर दिखाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोला और जेटली मानहानि विवाद में चल रहे उनके केस को व्यक्तिगत् बताया।

जबकि कल शाम पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया था कि क्या मुझे अपनी जेब से भुगतान करना चाहिए?

जेठमलानी के बकाया बिल को मंजूर करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश देने वाले उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईवीएम विवाद से ध्यान हटाने के लिए यह मामला उछाला जा रहा है। गौरतलब है कि जेठमलानी के बिल का भुगतान अब तक नहीं किया गया है और यह मामला अभी उप-राज्यपाल अनिल बैजल के पास लंबित है।

केजरीवाल का केस लड़ने पर जेठमलानी का बिल करीब 3.4 करोड़ रूपए का है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सरकार की लड़ाई को कमजोर करने के लिए पूरा विवाद पैदा किया जा रहा है।

 

 

Previous articleUnion Minister Harsh Vardhan says defamation case against Kejriwal a private matter, posts ‘court documents’
Next articleSunil Grover makes it clear, ‘Dignity’ not ‘money’ is his priority