(वीडियो) जब बालीवुड अभिनेता कुनाल खेमू बदतमीजी पर उतर आए

0

कुनाल खेमू का फिल्मी करियर कभी चढ़ ही नहीं पाया। यहां तक की सोहा अली से शादी भी उनको पार नहीं लगा पाई। ऐसे में कुनाल करे तो क्या करे लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं निकलता कि वो कुछ भी किसी को बोल दे और मामला जब एक पत्रकार से झड़प का हो तो फिर बात बिगड़ ही जाती है।

मामला है कि कुनाल अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडडू की गन’ के प्रमोशन को लेकर भागदौड़ कर रहे है जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि गुडडू की गन में क्या-क्या गोलियां है और क्या-क्या मसाले इस फिल्म में है तब नशे की सी हालात में दिखते हुए कुनाल नाराज हो जाते है और कहते है कि आपको पोस्टर देख कर क्या लगता है पत्रकार कहता है मुझे नहीं मालूम तब वो कहते है आपकी पेंट के अंदर क्या है।

पत्रकार कहता है कि मेरी पेंट के अंदर तो बहुत कुछ है। तब कुनाल कहते है कि ये गन लूल्लू जिसे कहते है ना वो है। फिर इसके बाद कुनाल पेंट के अंदर छिपी हुई गन के बारें में डिटेल में बताते है।

Previous article3 members of DDCA junior selection panel resign
Next articleमहंगी दाल पर केंद्र व बिहार सरकार आमने-सामने