गुजरात: ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को मिलेगें 5 करोड़

0

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने वडोदरा के सामा इंडोर स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद रेजिडेंशियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एकेदमी (SVRCEA) का उद्घाटन के दौरान गुजरात से ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को गुजरात सरकार के द्वारा 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है|

वही रजत पदक विजेता को 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया|

गौतलब है की अगले साल रियो-डी-जनेरियो में (5-21 अगस्त) के बीच होने वाले ओलिंपिक खेले से पहले ये घोषणा की गई| आनंदीबेन ने कहा की “ओलिंपिक में गुजरात से स्वर्ण पदक विजेता को 5 करोड़ रूपये देना उनका सपना है”|

इससे पहले हरियाणा और पंजाब सरकार भी ओलिंपिक और अन्य महत्वपूर्ण खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को ऐसे ही सम्मानित करती आई है, उनका कहना है की इससे उनका हौसला बढ़ता है व् नए खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होते है|

अब गुजरात सरकार द्वारा उठाये गए, इस कदम के बाद गुजरात के खिलाड़ियों के बीच ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता बढ़ेगी| वहीँ नए खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे|

 

 

 

Previous article‘क्यूंकि देश की पुलिस देश का गौरव हैं चंद सिक्को के इसका सिर न झुकने दे’
Next articleसरकार के पास नहीं है, 44 हजार करोड़ रुपये का हिसाब