उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी

0

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 69 जिलों के 2.65 करोड़ मतदाता जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मतदान शाम पांच बजे तक होगा।

जिला पंचायत सदस्य के 715 पदों के लिए 11,753 प्रत्याशी और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,016 पदों के लिए 95,540 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिला पंचायत सदस्य के एक पद पर करीब 16 प्रत्याशियों तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद पर पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।

चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने कई जिलों के एसएसपी, डीएम व अाब्जर्वर से वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। संवेदनशील केंद्रों पर 24 घंटे वीडियोग्राफी की व्यवस्था है।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा हेतु 129 कंपनी पीएसी, 95 हजार पुलिस कर्मी, 91 हजार होमगार्ड, 53 हजार ग्राम चौकीदार, 13 हजार पीवीडी जवान तैनात किए गए हैं।

Previous articleमोदी पर नीतीश का तंज़: अच्छे दिन छोड़िए, हमें पुराने दिन ही लौटा दीजिए
Next article‘Language controversy may communally polarise Goa’