गाय का गोबर परमाणु बम के खतरे से बचने में कारगर: आरएसएस

0

गौमूत्र के बाद अब गोबर की बारी है । आरएसएस ने गाय के गोबर को हाइड्रोजन और परमाणु बम के घातक प्रभाव को बेअसर बनाने में उपयोगी होने का दावा पेश किया है ।

संघ के एक मुस्लिम शाखा ने ‘इस्लाम और गाय’ नाम से एक बुकलेट निकाली है, जिसमें ये कहा गया है कि अगर आप गाय के गोबर को घर की दीवारों पर चिपका देते हो तो फिर आपके घर पर न्यूक्लियर बम का कोई खतरा नहीं रहेगा ।

इस बुकलेट के ज़रिये गौमांस पर लगी पाबन्दी के एजेंडा को आगे बढ़ाया है ।

इस बुकलेट में ये भी लिखा हुआ है कि मुग़ल शासकों ने कैसे गौ हत्या पर रोक लगायी थी और ख़्वाजा चिश्ती की दरगाह पर एक बार मरी गाय को ज़िंदा करने के एक घटना का भी वर्णनं है ।

पिछले साल ही वीएचपी (विश्व हिन्दू परिषद) ने गौमूत्र से बनी कॉस्मेटिक्स को बाजार में लाने का दावा किया था ।

यहाँ तक कि इसने पांच साल पहले cow -urine cola नाम से एक प्रोडक्ट बाज़ार उतारा था ।

Previous articleEXCLUSIVE: RTI reply reveals successive governments non-serious about promoting Right to Information act
Next articleInfiltration along Indo-Pak has dropped significantly, says Rajnath