पीएम को सब की बात सुननी चाहिए, जमीन में जा रही है पीएम मोदी की विश्वसनीयता: राहुल गाँधी

1

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तिरूचि में एक रैली को संबोधित करते हुए, सरकार और मोदी पर तीखे हमले किये| यहाँ राहुल गाँधी एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आये| उन्होंने रैली के दौरान बहुत ही आक्रामक रवैया अपनाया और बारिश होने के बावजूद अपने ऊपर लगे छाते के हटा दिया| राहुल ने मोदी सरकार और उनके काम करने के तरीकों पर सवाल उठाये| कांग्रेस नेता के. कामराज की जयंती के मौके पर राहुल ने बोलते हुए कहा “मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है की मैं यहाँ आप लोगो के बिच हूँ हम यहाँ कोंग्रेस नेता के. कामराज की जयंती मानाने के लिए इकठा हुए है”

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी की कड़ी आलोचना की और कहा “नेता के लिए यह जरूरी है कि वह ताकतवर से ताकतवर और कमजोर से कमजोर व्यक्ति की आवाज को सुने”| अपने भाषण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की गरिमा की बात कही और कहा “जमीन में जा रही है पीएम मोदी की विश्वसनीयता। प्रधानमंत्री की बातों में वजन होना चाहिए, उन्हें जनता की बात सुननी चाहिए”।

राहुल गाँधी ने अपने भाषण में मोदी पर किसी को बात न सुनने की इल्ज़ाम लगाया| राहुल गांधी ने तिरुची में रैली के दौरान एक राजकुमार की कहानी सुनाकर पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना। बोले, पीएम को सब की बात सुननी चाहिए।

 

Previous articleअच्छे दिनों की आस- सोच पर शौचालय की केंद्र सरकार
Next articleWatch: Leopard enters school premises in Karnataka, three injured