पंजाब में मंगलवार को हुए कांग्रेस की रैली के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री गुरचेत सिंह भुल्लर ने अफ़ीम और नशीली पदार्थों के वैध करने का वादा किया ।
रैली पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह दवारा आयोजित की गयी थी ।
भुल्लर ने कहा कि अगर कांग्रेस वापस सत्ता में आती है तो राज्य में अफ़ीम और शराब वैध कर दियें जाएंगे, यहाँ तक की हर घर में शराब बने ऐसी वव्यस्था की जाएगी । गुरचेत सिंह भुल्लर ने उस वक़्त रैली को सम्बोधित किया जब वंहा खुद अमरिंदर सिंह मौज़ूद थे ।
अमरिंदर सिंह ने रैली में कहा, “कांग्रेस की दावेदारी पंजाब में बहुत मज़बूत है और हमें किसी से भी गठबंधन करने की जरुरत नहीं है । आगे बदल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बादल अब बहुत बुड्ढे हो चुके हैं । मैंने उनसे एक बार पूछा कि पंजाब में हुई एक भी उपलब्धि बताएं लेकिन मुझे उनका आजतक जवाब नहीं मिला ।”
पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होंगे ।