भोपाल के एक छात्र ने पुलिस की प्रताड़ना के चलते की खुदकुशी

0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर पुलिस की प्रताड़ना के चलते इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अजय खातरकर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। अजय सेनानिवृत्त हवलदार का बेटा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोलार थाना क्षेत्र के गणपति एन्क्लेव में रहने वाले अजय का शुक्रवार को गौतम नगर क्षेत्र में रेल पटरी पर शव मिला। अजय के परिजनों का कहना है कि वह गुरुवार की शाम को दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकला था। उनका आरोप है कि मारपीट के मामले में अजय को फंसाने की बात कहते हुए एक सहायक उप निरीक्षक उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। उसी के चलते अजय ने यह कदम उठाया ।

अजय के चाचा संतोष ने कहा कि गणेशोत्सव के दौरान हुई मारपीट के मामले में पुलिस उसे परेशान कर रही थी, और रोजाना घर आती थी। पुलिस के रवैए से वह परेशान रहता था। गुरुवार की शाम को अजय घर से निकला और शुक्रवार को रेल पटरी उसका शव मिला।

कोलार थाने के प्रभारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि अजय एक मारपीट के मामले का आरोपी था और वह कभी पुलिस को मिला ही नहीं। उन्होंने अजय के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को भी नकारा ।
(IANS)

Previous articleIndo-Canadian gets life term for killing 3 people
Next articleDelhi woman working on sex workers’ children wins ‘flat’