क़ुरान के कथित अपमान से जम्मू क्षेत्र में तनाव

0

जम्मू क्षेत्र के भदरवाह कस्बे में अराजक तत्वों ने कथित तौर पर क़ुरान का अपमान किया, जिसके कारण शुक्रवार को यहां तनाव है।

मुसलमानों का आरोप है कि गुरुवार को किश्तवाड़ जिले के भदरवाह कस्बे में दशहरा जश्न के दौरान अराजक तत्वों ने क़ुरान के कुछ पृष्ठ फाड़कर जला दिए। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को कस्बे में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, व्यावसायिक एवं शैक्षिक संस्थान बंद हैं।

घटना के विरोध में मुस्लिम युवक सड़कों पर उतर आए। उन्होंने टायर जलाए और सड़कें अवरुद्ध कीं।

भदरवाह में हिंदू और मुसलमान आबादी करीब-करीब बराबर है।

अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। क़ुरान का अपमान किए जाने के आरोपों की जांच की जा रही है।

Previous articleजबलपुर में देवी जुलूस में ट्रक के घुसने से 5 की मौत, 17 घायल
Next articleIndia our foremost nemesis: Pakistani daily