जम्मू में बीएसएफ की सीमा चौकियों पर पाकिस्तान रेंजर्स ने की गोलीबारी

0

जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकियों पर गुरुवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने अकारण ही गोलीबारी शुरू कर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले के चलारी और घुगवाल क्षेत्रों में मंगलवार तड़के 3.50 बजे बीएसएफ की नौ सीमा चौकियों पर हमला किया।”

उन्होंने कहा, “बीएसएफ सीमा चौकियों पर हमला करने के लिए छोटे हथियारों और स्वचालित बंदूकों का इस्तेमाल किया गया।”

पाकिस्तान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में बीएसएफ की सीमा चौकियों पर हमला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उस बयान के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारत के खिलाफ अलगाववादी आंदोलन को मदद जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता जताई थी।

शरीफ ने दुख्तारन-ई-मिल्लत की अध्यक्ष आसिया अंद्राबी को लिखे पत्र में यह बात कही थी।

Previous articleJindal, 24 other US governors say no to Syrian refugees
Next articleआजम खान से पूछकर ही अलकायदा की टारगेट लिस्ट तैयार होती है: साक्षी महाराज