MNS की धमकी के बाद पाकिस्तानी कलाकारों ने छोड़ा भारत

0

उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में एमएनएस ने भारत में काम कर रहे तमाम पाकिस्तानी कलाकारों को 27 सितम्बर तक भारत छोड़ने की चेतावनी दी थी। और ऐसे हालात में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान,माहिरा खान,अली जफर ने भारत छोड़ दिया है।

भारतीय मीडिया और पाकिस्तानी न्यूज चैनल के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक फवाद भारत छोड़ चुके हैं। उनके हवाले से कहा गया है कि फिलहाल लौटने की कोई योजना भी नहीं है।

माहिरा खान शाहरूख खान की फिल्म रईस की हीरोइन हैं, रईस अगले साल रीलीज होगी और माहिरा पाकिस्तान जा चुकी हैं, फवाद और माहिरा के अलावा, तेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों में काम कर चुके अली जफर भी पाकिस्तान लौट चुके हैं।

फवाद बॉलीवुड निर्माता निर्देशक करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आनेवाले हैं। भारत में उनकी लोकप्रियता की वजह से वह एमएनएस के निशाने पर थे। करण ने पहले ही फवाद को प्रमोशनल इवेंट से दूर रखने की बात कही थी।

 

Previous articleWorld Bank ‘commits’ to fulfil obligations under Indus Water Treaty: Pakistan
Next article‘Safe’ Samsung Note 7 explodes, takes down MacBook Pro