मोदीजी, दिल्ली पुलिस की कमान हमें सौंप दें, हम दिल्ली को विश्व का सब से सुरक्षित शहर बना देंगे: अरविन्द केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गत सोमवार को दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के अधीन करने की अपनी मांग दोबारा दुहराई। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से एक मर्तबा फिर कहा की दिल्ली पुलिस का कंट्रोल दिल्ली की चुनी हुई सरकार के हाथों में दिया जाना चाहिए।

दिल्ली विधान सभा में बोलते हुवे केजरीवाल ने ये भी कहा की अगर दिल्ली पुलिस की कमान उनके हाथों में आ गई तो वो दिल्ली को दुनिया का सब से सुरक्षित शहर बना देँगे।

केजरीवाल ने कहा, ” मैं मोदीजी से पूछना चाहता हूँ, अगले छे महीनों में या तो आप दिल्ली में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बना दें या फिर छे महीनों के बाद दिल्ली पुलिस की कमान राज्य सरकार के हाथों में सौंप दें । हम दिल्ली को विश्व का सब से सुरक्षित शहर बना देंगे.”

केजरीवाल, जिन की आम आदमी पार्टी इस साल के विधान सभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हुई थी, ने कहा की इस रस्ते में कुछ अहम रुकावटें हैं।

उन्हों ने कहा, ” इस (हमारे प्रयासों) में कई स्पीड ब्रेकर्स हैं। एल जी एक स्पीड ब्रेकर हैं , मीणा और बस्सी भी स्पीड ब्रेकर्स हैं.”

केजरीवाल ने भाजपा को हमेशा इस बात केलिए ज़िम्मेदार माना है की वो मोदी के कहने पर उनकी सरकार के काम काज में बाधा डाल रही हैं। उनका ये भी मानना है की भाजपा ऐसा दिल्ली चुनाव में शर्मनाक हाल का बदला लेने केलिए कर रही है ।

इस साल के चुनाव में केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतीं थीं।

Previous articleAnonymous Modi supporter writes powerful letter to PM to end #Pornban
Next articleपंजाब स्थित भारत की सर्व्वोच एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में एससी/एसटी वर्ग को नहीं मिल रहा उनका हक़