नीतीश का मोदी पर पलटवार, “जनता बताएगी डी.एन.ए को ख़राब बताने वाले का क्या करना है”- नीतीश

0

 

सपन गुप्ता 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नीतीश की आलोचना करते हुए उनके डी.एन.ए को ख़राब बताने वाली बात पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है| उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “मोदी जी ने कहा मेरा डीएनए ख़राब है| मैं बिहार का बेटा हूँ तो ऐसे में मेरा डीएनए तो बिहार के लोगो का डीएनए है| अब मैं बिहार की जनता पर छोड़ता हूँ कि उनके डीएनए को ख़राब बताने वाले को वह कैसे जवाब देती है|”

गौरतलब है की आज अपने एक दिन के बिहार दौरें पर बिहार के मुजफ्फरपुर पर रैली के दौरान नीतीश सरकार की जम के आलोचन की और कहा उनके डीएनए में ही कुछ दिक्कत है। लोकतंत्र का डीएनए अपने विरोधियों को भी आदर और सत्कार देने का होता है।

मोदी ने नीतीश की आलोचना करते हुए कहा “अगर दिक्कत मुझसे थी तो मुझे मार लेता, बिहार की जनता से क्यों बदला लिया, क्यों सारे विकास के काम रोक दिए गए”|

मोदी और नीतीश के बीच शुरू हुए इस घमासान का जवाब तो अब बिहार की जनता ही देगी, लेकिन देखना होगा की उससे पहले राजीनीतिक आरोप-प्रतिरोप की सीमा कहा तक लाँघी जाती है|

 

Previous articleExclusive: Govt refuses to recruit around 2000 rank-holders in postal department, no reasons given
Next articleप्रधानमंत्री का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 87 वें स्थापना दिवस समारोह में संबोधन