मोदी जी ने कहा मेरा डीएनए ख़राब है| मैं बिहार का बेटा हूँ तो ऐसे में मेरा डीएनए तो बिहार के लोगो का डीएनए है | (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
अब मैं बिहार की जनता पर छोड़ता हूँ कि उनके डीएनए को ख़राब बताने वाले को वह कैसे जवाब देती है| (2 /2 ) — Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
सपन गुप्ता
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नीतीश की आलोचना करते हुए उनके डी.एन.ए को ख़राब बताने वाली बात पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है| उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “मोदी जी ने कहा मेरा डीएनए ख़राब है| मैं बिहार का बेटा हूँ तो ऐसे में मेरा डीएनए तो बिहार के लोगो का डीएनए है| अब मैं बिहार की जनता पर छोड़ता हूँ कि उनके डीएनए को ख़राब बताने वाले को वह कैसे जवाब देती है|”
गौरतलब है की आज अपने एक दिन के बिहार दौरें पर बिहार के मुजफ्फरपुर पर रैली के दौरान नीतीश सरकार की जम के आलोचन की और कहा उनके डीएनए में ही कुछ दिक्कत है। लोकतंत्र का डीएनए अपने विरोधियों को भी आदर और सत्कार देने का होता है।
मोदी ने नीतीश की आलोचना करते हुए कहा “अगर दिक्कत मुझसे थी तो मुझे मार लेता, बिहार की जनता से क्यों बदला लिया, क्यों सारे विकास के काम रोक दिए गए”|
मोदी और नीतीश के बीच शुरू हुए इस घमासान का जवाब तो अब बिहार की जनता ही देगी, लेकिन देखना होगा की उससे पहले राजीनीतिक आरोप-प्रतिरोप की सीमा कहा तक लाँघी जाती है|