लालू का रामदेव पर निशाना, ‘डीरेल’ हो गए हैं बाबा

0

राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा और उन्हें दवा बेचने वाला बताया।

लालू ने कहा कि बाबा रामदेव ‘डीरेल’ हो गए हैं। बाबा रामदेव ने मंगलवार को लालू प्रसाद को कंस का वंशज बताया था और कहा था कि लालू ने यादव वंश को कलंकित किया है।

लालू ने चुनाव प्रचार पर निकलने से पूर्व यहां पत्रकारों से कहा, “रामदेव ‘डीरेल’ हो गए हैं। काला धन पर बहुत बोलते थे, अब क्यों चुप हो गए हैं।”

लालू ने कहा, “रामदेव साधु नहीं स्वाधू (भोगी) है। वह महाराज नहीं, दवा बेचने वाला है।”

लालू के गोमांस खाने के विवादित बयान के विरोध में रामदेव ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा था कि “लालू ने यादव वंश को कलंकित किया है। ऐसा इंसान कृष्ण का नहीं, कंस का वंशज हो सकता है।”

Previous articleVHP leader Prachi calls Azam Khan anti-national, SP leader defends his decision to move UN
Next articleJaganmohan Reddy begins indefinite fast for special status to Andhra