बिहार चुनाव: मतदान से पहले 19 करोड़ रुपये बरामद

0

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पूर्व रविवार को 13 व्यक्तियों के पास से लगभग 19 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।

निर्वाचन आयोग ने जारी एक बयान में कहा, “आयकर अधिकारियों ने आयोग को सूचित किया है कि तलाशी के बाद दिल्ली और बिहार के मुजफ्फरपुर में लगभग 19 करोड़ रुपये की बेहिसाबी धनराशि बरामद हुई है।”

आयोग ने कहा कि पांच करोड़ रुपये से अधिक राष्ट्रीय राजधानी में नौ व्यक्तियों के पास से और 13.75 करोड़ रुपये मुजफ्फरपुर में चार व्यक्तियों के पास से बरामद हुए हैं।

निर्वाचन आयोग ने आयकर विभाग को निर्देश दिया है कि बिहार चुनाव से संबंधित हवाला कारोबार पर पिछले महीने एक टीवी चैनल द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन पर कार्रवाई करे।

बयान में कहा गया है कि बेहिसाबी धनराशि के स्रोत के बारे में पता लगाने के लिए जांच जारी है।

बयान में कहा गया है, “मौजूदा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चिन्हित और संदिग्ध हवाला संचालकों पर अधिकारी नजर रखे हुए हैं।”

पहले चरण में राज्य के 10 जिलों — समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई — के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।

Previous article20 prisoners killed in Yemen air strikes
Next articleProtesting Kannada writer quits Sahitya Akademi post