बिहार चुनावः बीजेपी के दो नाखुश विधायक नीतीश कुमार से मिले

0

काफी उठा-पटक के बाद एनडीए ने अपने सहयोगी दलों को मनाने के बाद मंगलवार देर रात को अपने 43 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। लेकिन लिस्ट जारी होने के साथ ही बीजेपी के लोगों का नाराज होना शुरू हो गया है। इसी क्रम में दलबंदी और खेमेबंदी भी तेज हो गई है।

आज पटना में बीजेपी के दो विधायकों अमन पासवान और अजय मंडल ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। मंगलवार को जारी हुई लिस्ट में अमन पासवान को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। इन दोनों विधायकों ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है, और ऐसा माना जा रहा है कि अजय मंडल को भी टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है।

अमन पासवान ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ” मेरा टिकट शाहनवाज़ हुसैन जी के कहने पर काटा गया है, उनकी नीति और नियत बहुत गन्दी हो चुकी है।”

नितीश कुमार से मिलने के बाद पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री की खूब तारीफ़ की और कहा कि वो अच्छे आदमी हैं।

बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। पांच चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी बुधवार से शुरू हो रही है। चुनाव का परिणाम 8 नवंबर को घोषित किया जाएगा। ऐसे में सभी उम्मीदवार टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं।

Previous articleMann Ki Baat controversy: Congress calls PM ‘thick-skinned,’ BJP hits back with Naqab jibe
Next articleDevotees in Mumbai will have free Wi-Fi at select locations during Ganesh Chaturthi