चेन्नई-मंगलौर एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, 42 घायल

0

तमिलनाडु में शुक्रवार को चेन्नई-मंगलौर एक्सप्रेस के पांच डिब्बें पटरी से उतर गए जिस में कम से कम 42 लोग घायल हुए।

दुर्घटना करीब सुबह के 2:30 बजे के आसपास हुई। बचाव कार्य और पटरियों से उतरे डिब्बों को हटाने का काम अब भी जारी है।

एजेंसी की खबरों के मुताबिक, घायलों को जल्द से जल्द पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की खबर तुरंत उसी मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को बता दी गयी थी जिससे वह अपना रुट बदल सकीं। लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को एक ही मार्ग पर चलने से रोक दिया गया।

शुक्रवार की दुर्घटना एक महीने में तीसरी दुर्घटना है, जिसने फिर से रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Previous articleEight killed, one burnt alive, Manipur remains tense
Next articleLike father Anil Kapoor, now Sonam Kapoor plans to turn producer