आज समधी मुलायम से मिलेंगे लालू, कर सकते हैं ज्यादा सिटों का ऑफर

0

गुरुवार को मुलायम सिंह से जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव के मिलने के बाद अब शुक्रवार को मुलायम के समधी लालू यादव उनसे मुलाकात करेंगे।

यही कारण है कि भले ही मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी ने बिहार में जनता परिवार से अलग होकर अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू ने अब भी मुलायम को मनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

के सी त्यागी के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार को मुलायम से मुलाकात करेंगे और उन्हें जनता परि‍वार में शामिल रहने के लिए मनाएंगे।

बिहार चुनाव में सपा को पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश की गई थी, जिसके बाद गुरुवार को सपा की संसदीय दल की बैठक होने के बाद सपा ने महागठबंधन से अलग होने का निर्णय किया। लेकिन अब रिपोर्टों के मुताबिक लालू आज मुलायम सिंह यादव को मनाने के लिए ज्यादा सीटों का ऑफर दे सकते हैं।

इसे लेकर लालू को भी उम्मीद है कि मुलायम सिंह जनता परिवार के अभ‍िभावक हैं और उनके रिश्तेदार है इसीलिए वह उनको मना लेंगे। जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने भी कहा कि वह सपा को जनता परिवार से बाहर नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

 

 

 

Previous articlePM Modi interacts with 800 students from nine states on Teachers’ Day
Next articleKatrina meets Kapoor family for celebrating Rishi Kapoor’s birthday