स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाक़ात की, महिला सुरक्षा से जुडी समस्याओं पर बातचीत

1

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मलीवाल ने सोमवार को केंद्रीय सचिव, राजीव महर्षि से मुलाक़ात की और दिल्ली में महिलाओं से जुडी समस्याओं पर बातचीत की।

गृह मंत्रायलय द्वारा आयोजित महिलाओं की सुरक्षा पर बुलाई गई इस बैठक में भाग लेने के बाद मालीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने केलिए कई सुझाव दिए, जिनमें सीसीटीवी लगाया जाना, पुलिस में महिला कर्मियों की खाली जगहों को भरना और जीबी रोड केलिए संवेदनशील महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती शामिल थीं।

मालीवाल ने कहा उन्होंने केंद्र सरकार से इस तरह की बैठक प्रत्येक महीने करने का सुझाव भी दिया|

DCW की अध्यक्ष बनने के बाद से मालीवाल दो बार जीबी रोड जा चुकी हैं. जीबी रोड दिल्ली की वह जगह है, जहाँ वैश्यावृति से जुडी महिलाओं की सब से बड़ी आबादी रहती है

 

Previous articleWhat government has done to us is a joke, says Kashmir’s flood victims
Next articleWhile Manisha dies ashamed not to be able to feed her children, we remain obsessed with Indrani