बिहार चुनाव : तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू

0

बिहार विधानसभा चुनाव के 28 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों का नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने गुरुवार को बताया कि पांच चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए गुरुवार से उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा दाखिल करना शुरू हो गया।

तीसरे चरण के तहत राज्य विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 50 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है।

लक्ष्मणन ने बताया कि तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है, जबकि नौ अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा।

तीसरे चरण में पटना, वैशाली, सारण, नालंदा, भोजपुर और बक्सर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है।

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। मतगणना आठ नवंबर को होगी।

Previous articleSushma meets her counterparts from Nepal, Sri Lanka
Next article638 Indians declare black money worth $580-mn