नरसिंह यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानिये क्या कहा पीएम ने ?

0

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) विवाद से क्लीन चिट मिलने के बाद रेसलर नरसिंह यादव ने मगंलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नरसिंह यादव ने मोदी के सहयोग के लिए आभार जताया है।

वहीं, पीएम मोदी ने नरसिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप बेहतक प्रदर्शन करिये आपके साथ कभी अन्याय नहीं होगा। बता दें कि सोमवार को नाडा ने नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में क्लीन चिट दी थी जिसके बाद नरसिंह यादव ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया था।

नरसिंह ने बताया की पीएम ने उन्हें आशिर्वाद दिया है। पीएम से मिले आशिर्वाद से वो काफी उत्साहित हैं. नरसिंह ने डोप टेस्ट मामले में पीएम के सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया।

नरसिंह यादव ने कहा कि वो देश के लिए गोल्ड लेकर आएंगे। नरसिंह ने बताया कि पीएम ने उन्हें मस्ती से खेलने की सलाह दी।

इसके अलावा बताया ये भी जा रहा है कि नाडा एक बार फिर नरसिंह यादव का डोप टेस्ट ले सकता है। जार्जिया जाने से पहले नरसिंह यादव का सैंपल ले सकता है।

Previous articleCurfew remains in force in parts of Kashmir
Next articleSC bench slams lawyer for dropping Sonia Gandhi’s name, refuses to hear the case