दुनिया के सबसे छोटे इंसान चंद्र बहादुर दांगी की मौत

0

नेपाली मूल के दुनिया के सबसे कम लंबाई वाले इंसान चंद्र बहादुर दांगी की अमेरिका में मौत हो गई है। दांगी 75 वर्ष के थे। दांगी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अमेरिकन समोआ स्थित पागो पागो के लिंडन बी. जॉनसन ट्रॉपिकल मेडिकल सेंटर में एडमिट थे।

 चंद्र बहादुर दांगी की लंबाई 21.5 इंच थी और वजन मात्र 14 किलोग्राम था। नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें निमोनिया हो गया था और पिछले हफ्ते ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अमेरिका के समोआ आइलैंड गए थे, जहां उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई।

दांगी के मौत पर गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने स्टेटमेंट जारी कर दुख जाहिर किया।पिछले साल दांगी लंदन गए थे, जहां उन्होंने दुनिया के सबसे लंबे शख्स सुल्तान कोसेन से मुलाकात की थी। तुर्की के सुल्तान की लंबाई 8 फुट 3 इंच है।

Previous articleOROP पर आज महामंथन, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर इसका करेंगे ऐलान
Next articleBritish celebrity, religious leader offer personal homes to accommodate Syrian refugees