दिल्ली में 1 जनवरी से 6,000 अतिरिक्त बसें चलेंगी

0

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक दिल्ली में 6,000 अतिरिक्त सरकारी बसें चालाई जाएंगी।

दिल्ली सरकार की प्रायोगिक योजना के मुताबिक, एक से 15 जनवरी के बीच शहर में सम और विषम नंबर प्लेट वाले वाहनों को क्रमश: सम और विषम तिथियों को चलाने की अनुमति होगी। ऐसा दिल्ली में वाहनों की वजह से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए किया गया है।

राय ने गुरुवार को कहा, “2,000 सीएनजी स्कूल बसों में करीब 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। यात्रियों की सहायता के लिए ‘पूछो एप’ लांच किया जाएगा, जिसे लोग 25 दिसंबर को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।”

इस अवधि में एक ही ऑटो दो चालक बारी-बारी से चला सकेंगे, ताकि ऑटो का जयादा समय तक परिचालन हो सके।

Previous articleKamal Haasan donates Rs.15 lakh for Chennai flood relief
Next articleVideo of elderly couple being thrashed on camera goes viral, man arrested