तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने की अम्मा बेबी केयर किट की शुरूआत

0

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज अम्मा बेबी किट योजना की शुरुआत की जिसकी घोषणा उन्होंने पिछले साल की थी।

सरकारी अस्पतालों में पैदा हुए बच्चों को एक पोशाक सहित 16 वस्तुएं जैसे कि, मच्छर नेट, साबुन, शैम्पू, हैंड सैनटाईज़र, बेबी रैटल, नाखून क्लिपर के साथ 1,000 रुपए तक की राशि दी जाएगी।

किट में माताओं द्वारा स्तनपान को बढ़ाने का एक मिश्रण भी होगा। इस परियोजना में सरकारी खजाने में से करीब 67 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने बताया कि,”राज्य में 68 प्रतिशत बच्चों का जन्म सरकारी अस्पतालों में होता है, और इस परियोजना से करीब 6.7 लाख नवजात शिशुओं को लाभ होगा।”

जयललिता ने पहले ही अम्मा उनवगंस को शुरू किया था जिसको अम्मा कैंटीन के रूप में जाना जाता है, जिसके तहत रियायती दर पर उच्च गुणवत्ता का भोजन देता है।

जल्द ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सस्ती कीमत पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अम्मा फार्मेसियों, अम्मा जल और अम्मा सीमेंट का शुभारंभ करेंगी।

बेबी केयर किट अगले आठ महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद और चेन्नई में गोबल निवेशक सम्मेलन से एक दिन पहले आ जाएगी।

Previous articlePrayer meet at Mumbai’s ISKCON temple for late Aadesh Shrivastava
Next articleTwo labourers killed as earth caves in Tamil Nadu’s Salem District