जावेद अली ने टीवी शो ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ के लिए गाया गीत

0

बॉलीवुड गायक जावेद अली ने टेलीविजन धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ का एक गीत गाया है जो भगवान राम और भक्त हनुमान के रिश्ते पर आधारित है।

जावेद अली ‘जश्न-ए बहारा..’ और ‘दीवाना कर रहा है…’ जैसे मधुर गीतों के लिए जाने जाते हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होने वाले शो के इस गीत में उस वक्त को दर्शाया गया है, जब भगवान राम पहली बार भगवान हनुमान से मिलते हैं।

धारावाहिक के निर्माता अभिमन्यु सिंह ने कहा कि इस गीत के लिए अली से बेहतर कोई नहीं हो सकता था।

अभिमन्यु सिंह ने एक बयान में कहा, “भजन पौराणिक कथाओं को सुनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

भगवान राम और उनके सबसे बड़े भक्त हनुमान का मिलाप उनके जीवन का केन्द्र बिन्दु है और इस भजन के लिए अली से बेहतर कोई और नहीं हो सकता था।”

Previous articleWake up, fight against evil ideologies like Boko Haram: Nigerian activist
Next articleEx-Gujarat DGP wants Nanavati Report on 2002 Gujarat riots released