कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में कर्नल शहीद

0

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना और आतंकवादियों के बीच संघर्ष में सेना का एक कर्नल शहीद हो गया। गोलीबारी में जख्मी होने के बाद कर्नल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कुपवाड़ा के वनिगाह जंगल में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 41 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर कर्नल संतोष कुमार को गोली लग गई थी।

अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है।”

कांस्टेबल ने कहा कि उसे उस वक्त गोली लगी जब वह सैन्य अफसर को घटनास्थल से निकालने की कोशिश कर रहा था।

कर्नल संतोष कुमार उस वक्त आतंकवादियों के खिलाफ आपरेशन की अगुआई कर रहे थे, जब वह गोली लगने से जख्मी हुए थे।

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में अफसर को गंभीर चोट लगी और उन्हें विमान से श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया था।

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा के जंगली इलाके को घेर लिया था। हथियारों से लैस ये आंतकवादी नियंत्रण रेखा से घुसपैठ कर कश्मीर में दाखिल हुए।

राष्ट्रीय राइफल्स के दो सैनिक शुक्रवार को मुठभेड़ में घायल हो गए थे। प्रादेशिक सेना का एक सैनिक भी जख्मी हुआ था।

Previous articleSalman accident case: Prosecution could not locate singer Kamaal Khan
Next articleMani Shankar Aiyar controversy: Congress reminds BJP of PM Modi ‘insulting’ India abroad