ज़ाकिर नाइक के एनजीओ को लाइसेंस देने के मामले में गृह मंत्रालय के चार अधिकारी सस्पेंड

0

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जाकिर नाईक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के एफसीआरए लाइसेंस के नवीनीकरण में मदद करने वाले चार अफसरों को निलंबित कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने पाया कि नाईक के खिलाफ चल रही विभिन्न जांच के बावजूद उसके एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के एफसीआरए लाइसेंस का हाल में नवीनीकरण किया गया।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, नाईक के एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस के नवीनीकरण में चार अधिकारियों की कथित भूमिका के लिए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, निलंबित किए गए अफसरों में ज्वाइंट सेक्रेटरी फारेन अफेयर्स, दो अंडर सेक्रेटेरी हैं और एक सेक्शन अफसर शामिल हैं। बताया जाता है कि मंत्रालय को जब पता चला कि इन अफसरों ने जाकिर नाईक के एनजीओ ‘इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन’ के लाइसेंस का नवीनीकरण कर दिया है तो वरिष्ठ अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।

Previous articleStudy reveals India ranks highest among countries at risk of Zika virus
Next articleTerrorists attack Peshawar’s Christian colony; 3 killed