टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान भी अपनी प्रेमिका सागरिका घाटगे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। जहीर और सागिरका ने अपने मुंबई के घर में रजिस्टर मैरिज की है। शादी में सागरिका और जहीर के करीबी दोस्त और घरवाले ही मौजूद थे।
पहले दोनों 27 नवंबर को शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक जहीर ने अपना प्लान बदल दिया और चार दिन पहले ही शादी के बंधन में बंध गए।
जानकारी के मुताबिक़ ये दोनों सितारे 27 नवंबर को मुंबई के कोलाबा में स्थित एक फाइव स्टार होटल में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन करने वाले हैं जिसमें कुछ ख़ास लोग ही शरीक होंगे। गेस्ट लिस्ट में ज़हीर और सागरिका के कुछ ख़ास दोस्तों के अलावा फैमिली के लोग मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि 2017 के सीजन में IPL टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान और सागरिका लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस जोड़ी ने ‘आईपीएल 10’ के दौरान ही गोवा में सगाई कर ली थी।
सागरिका ने फ़िल्म ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘फॉक्स’, ‘मिले ना मिले हम’, ‘रश’ सहित कुछ और फ़िल्मों में भी काम किया। हिंदी के अलावा उन्होंने कुछ मराठी फ़िल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया।