घरेलू हिंसा मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़ीं यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार, बोलीं- ‘मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा, मैंने जीवन के 10 साल दिए’

0

मशहूर सिंगर और अभिनेता यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार शनिवार को घरेलू हिंसा के एक मामले में सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में रो पड़ीं। बता दें कि, शालिनी तलवार ने हनी सिंह और उनके परिवार के खिलाफ शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप लगाया है।

यो यो हनी सिंह
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की तीस हजारी अदालत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष शालिनी तलवार ने कहा, ‘मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। मैंने जीवन के 10 साल दिए। मैं अपना सबकुछ छोड़कर उसके साथ खड़ी रही। अब उसने मुझे छोड़ दिया।’

इस पर न्यायाधीश ने कहा कि वह याचिकाकर्ता के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। मजिस्ट्रेट ने याचिकाकर्ता से पूछा, ‘अब आप अदालत से क्या चाहती हैं? आपकी शादी किस स्थिति में है? आप दोनों के बीच प्रेम कहां खो गया?’ इसके आगे न्यायाधीश ने कहा कि अगर मामला सुलझ जाता है तो ज्यादा बेहतर होगा।

वहीं, शनिवार को हनी सिंह के अदालत के समक्ष पेश नहीं होने और आय से संबंधित हलफनामा दायर नहीं करने पर मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। यह चौंकाने वाला है कि इस मामले को इतने हल्के में लिया जा रहा है।’

सिंह ने चिकित्सीय आधार पर मामले में पेशी से छूट प्राप्त करने के लिए आवेदन दाखिल किया था। अदालत ने नाखुशी जाहिर करते हुए सिंह के वकील से कहा, ‘हनी सिंह हाजिर नहीं हुए। आपने उनका आय हलफनामा दाखिल नहीं किया है और दलीलों के लिए भी तैयार नहीं हैं।’

तलवार ने अपने गायक व अभिनेता पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत मुआवजे के रूप में 20 करोड़ रुपये की राशि मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने सिंगर पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए थे। हिर्देश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे।

Previous article“We’re opponents on ground but brothers outside it”: Olympic medallist Bajrang Punia supports Neeraj Chopra over Pakistan’s Arshad Nadeem; more shame for Hindutva bigots
Next articleहरियाणा: करनाल में BJP नेताओं को रोक रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई के सिर फूटे; विरोध में किसानों ने कई जिलों में हाईवे और टोल प्लाजा किए जाम