यूटयूब पर वीडियो बनाने वाले क्रेजी सुमित को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

0

यूट्यूब पर लड़कियों को किस कर भाग जाने वाले ‘प्रैंक’ विडियो से चर्चा में आए सुमित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को अरेस्ट किया।

क्रेजी सुमित के ‘ऑनलाइन ड्रामे’ पर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा खुलासा यह है कि वह अपने ही ग्रुप की लड़कियों के साथ मिलकर प्रैंक करता था। हालांकि अभी इसकी जांच होनी है कि वह लड़कियां क्या सच में सुमित के ग्रुप में ही काम करती थी।

क्रेजी सुमित नामक एक व्यक्ति ने वायरल हो जाने के खातिर एक वीडियो सोशल मीडिया के लिए बनाया था। इस वीडियो का नाम ‘किस एंड रन’ रखा गया था। जिसमें सुमित अभ्रद और अश्लील तरीके से महिलाओं पर अचानक से अटैक करता है और फिर किस करके भाग जाता है।

क्रेजी सुमित के खिलाफ शील भंग और अश्लील सामग्री पब्लिश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के JCP और दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आईपीसी की धारा 354 और आईटी ऐक्ट की धारा 67 के तहत सुमित वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Previous articleCalcutta High Court allows RSS to hold rally in Kolkata
Next articleKejriwal, Rahul and Mamata outraged on Modi replacing Gandhi, BJP says no big deal