सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास लटकी मिली युवक की लाश, एक हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटकाया

0

किसानों के बड़े आंदोलनस्थलों में से एक सिंघु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, उसका एक हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

सिंघु बॉर्डर

तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मुख्य स्थल के पीछे बैरिकेड पर युवक की लाश बंधी और लटकी हुई मिली है। लाश देखने से साफ होता है कि उसके साथ बर्बरता की गई है, मौके पर खून बिखरे पड़े थे।

DSP हंसराज ने बताया, “थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर लटकाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात के खिलाफ एफआईर दर्ज की गई। जांच जारी है।”

बता दें कि, सिंघू बॉर्डर पर किसान पिछले करीब 11 महीनों से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हुए हैं।

Previous articleआतंकी हमले को लेकर अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस मुस्तैद, जगह-जगह हो रही है चेकिंग
Next article“पूरा सत्य दिखाने और लिखने दोनों की हिम्मत रखिए”: अज़ान को लेकर ट्विटर पर भिड़े न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमीश देवगन और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत; बीवी श्रीनिवास ने भी पत्रकार पर साधा निशाना