धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट ने किया भावुक ट्वीट, हमेशा मेरे कैप्टन रहोगे ‘धोनी भाई’

0

तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने जा रहे विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादाई कप्तान बताया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे।

Photo: India Today

कोहली ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ‘हमेशा एक ऐसा कप्तान रहने के लिए धन्यवाद जैसा कि युवा खिलाड़ी चाहते हैं। आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे धोनी भाई।’

भाषा की खबर के अनुसार, विराट ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तभी से वह धोनी की ही कप्तानी में वनडे क्रिकेट खेलता आए हैं। दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना की है, जिनमें माइकल क्लार्क, माइकल वॉन, शाहिद अफरीदी और जहीर अब्बास शामिल हैं।

Previous articleGovernment’s fiscal deficit target likely to be 3.5 per cent of GDP in FY18: Report
Next articleL-G Kiran Bedi uses Twitter to cancel Puducherry govt’s order on social media