VIDEO: योगी सरकार के अधिकारी किसानों से खुलेआम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए

0

जहां एक तरफ यूपी में योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कर रही है वहीं दूसरी और उन्हीं के अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। जिसका ताजा मामला सहरानपुर का है जहां पर चकबंदी विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह किसान से खुलेआम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नकुड़ तहसील में एसीओ के पद पर तैनात विक्रम सिंह एक किसान को जमीन का दाखिल-खारिज कराने कि लिए चक्कर कटवा रहे थे। आरोप है कि ये रिश्वतखोर अधिकारी बात-बात पर किसानों से रिश्वत मांगता था।

एक किसान ने इसे रिश्वत तो दी, लेकिन रिश्वत के लिए मोलभाव करते चकबंदी अधिकारी की करतूत चुपचाप मोबाइल कैमरे में कैद कर ली।

वीडियो में ये अधिकारी काम कराने की एवज में ना सिर्फ 10 हज़ार रुपये की घूस लेते दिखाई दे रहा है, बल्कि बाकायदा किसान से मोलभाव भी करता हुआ नज़र आ रहा है। इसने किसान से 20 हजार की मांग की थी, लेकिन बात 10 हजार पर बन गई। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन कार्रवाही की बात कर रहा है।

Previous articleSC lauds efforts of Haji Ali Dargah in removing encroachments
Next articleशिवराज के मंत्री ने अभद्र टिप्पणी करते हुए PM मोदी को बताया ‘सिरफिरा’, पढ़ें- आगे क्या हुआ?