बॉलीवुड फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी अभिनेत्री एवलिन शर्मा ने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी से शादी कर ली, एवलिन ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में सभी रस्में निभाईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। तुषान एक डेंटल सर्जन हैं और दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
एवलिन शर्मा ने लंबे समय से ऑस्ट्रेलियन डेंटल सर्जन तुषान भिंडी को डेट कर रही थीं और अब दोनों ने अपने इस रिश्ते को नाम भी दे दिया है। एवलिन व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और तुषान ने अपनी शादी के दिन स्टाइलिश सूट पहना था। फोटो में कपल एक दूसरे की आंखों में देख कर मुस्कुरा रहे हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा “फॉरएवर”।
View this post on Instagram
दोनों की तस्वीर पर कमेंट करते हुए यूजर इन्हें बधाई दे रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल तरीके से शादी की। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें एवलिन और तुषान के परिजन और कुछ करीबी ही शामिल हुए थे। एवलिन की शादी की खबर सुनने के बाद फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुषान भिंडी ऑस्ट्रेलिया में डेंटल सर्जन हैं। तुषान और एवलिन 2018 में एक ब्लाइंड डेट पर मिले थे और तब से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस जोड़ी ने अक्टूबर 2019 में सगाई कर ली थी जब तुषान ने एक्ट्रेस को सिडनी में प्रोपोज किया था।