देशभर में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें भारतीय अधिकारी कोरोना वैक्सीन को लेकर संयुक्त राष्ट्र में बयान दे रहे हैं। इस वीडियो में भारतीय प्रतिनिधि यूएन में ‘वैक्सीन कूटनीति’ पर बात कर रहे हैं, जिसमें वह कई दावें कर रहे है। इस वीडियो को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग सरकार की जमकर आलोचना कर रहे है।
वायरल वीडियो में संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत के. नागराज नायडू, संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित कर रहे हैं। जब भारत COVID-19 टीकों के लिए समान वैश्विक पहुंच पर राजनीतिक घोषणा के आरंभकर्ताओं में से एक के रूप में बैठक में भाग ले रहा था।क्लिप में भारतीय प्रतिनिधि नागराज नायडू, भारत के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में उप स्थायी प्रतिनिधि क्षेत्र में देश के योगदान के बारे में बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो क्लिप में भारतीय प्रतिनिधि नागराज नायडू कहते है, “भारत अगले छह महीनों में न केवल अपने स्वयं के 300 मिलियन फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण करेगा, बल्कि इस प्रक्रिया में 70 से अधिक देशों को भी टीकों की आपूर्ति की है। वास्तव में, आज की स्थिति में, हमने अपने लोगों को वैक्सीन देने की तुलना में विश्व स्तर पर अधिक टीकों की आपूर्ति की है।”
क्लिप में नायडू ने वैक्सीन की उपलब्धता में समानता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो इससे गरीब देशों पर गहरा असर पड़ेगा। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
Whether GAVI, Grants or commercial contracts, this chest thumping of having given more vaccines to the world than to own speaks volumes of priority- image building over nation.
PS: no other country obligated by contracts did so at the expense of its ownpic.twitter.com/Aof6DvWoC0— Priyanka Chaturvedi???????? (@priyankac19) May 16, 2021
पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेशों में वैक्सीन निर्यात करने पर निशाना साधा है। यशवंत सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, “10 सेकंड का एक वीडियो मोदी को एक्सपोज करता है। @UN में भारत के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया कि भारत ने अपने लोगों को टीका लगाने की तुलना में विदेशों में अधिक टीके भेजे। मोदी अब वास्तव में एक विश्व नेता हैं भले भारतीय नरक में जाएं।”
A 10 sec video that EXPOSES MODI. India’s representative at the @UN informed the United Nations that India sent more vaccines abroad than has vaccinated its own people. Modi is now truly a world leader. Indians can go to hell. pic.twitter.com/tTF8q60HT5
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 16, 2021