यशवंत सिन्हा बोले- राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है सरकार

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) है जो महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक संघर्ष में आखिरकार विजेता बनकर उभरा है।

यशवंत सिन्हा
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, यशवंत सिन्हा ने श्रीनगर में कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास के साथ एक बात बताना चाहूंगा कि एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय को जीत मिली है क्योंकि इस सबके पीछे भारत सरकार की एजेंसियां हैं जो नेताओं के खिलाफ मामले दायर कर उन पर दबाव बना रही हैं।’’

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने दावा किया कि देश के इतिहास में इस तरह से ईडी के दुरुपयोग का कोई और उदाहरण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से ईडी का भारत सरकार ने दुरुपयोग किया है, मुझे लगता है कि हमारे इतिहास में ऐसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है।’’

पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सोमवार को उन्होंने कश्मीर घाटी की स्थिति को असामान्य करार दिया। कहा कि उनका दौरा बेहद सफल रहा। प्रशासन ने हकीकत को छिपाने के लिए उन्हें कहीं जाने की अनुमति नहीं दी।

Previous articleKBC to go off-air, announces emotional Amitabh Bachchan before showering praises on film by Kangana Ranaut
Next articleशिकागो में भारतीय अमेरिकी 19 वर्षीय छात्रा की यौन उत्पीड़न के बाद गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार