याहू के 50 करोड़ यूज़र्स के अकाउंट हैक, 2014 में एकाउंटों से जुड़ा डाटा हुआ चोरी

0

याहू ने बड़े सिक्योरिटी हैक की जानकारी दी है कि वर्ष 2014 में उसके नेटवर्क से कम से कम 50 करोड़ यूज़र एकाउंटों से जुड़ी जानकारी चुरा ली गई थी, और उसका मानना है कि ऐसा ‘सरकार की शह पर’ किया गया था.

जनसत्ता की खबर के अनुसार, इतने बड़े साईबर अटैक के बाद याहू ने बताया कि अकाउंट से जानकारी चोरी होने के मामले में वह अब कानूनी एजेंसियों के  साथ मिलकर जांच कर रही है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी नहीं चोरी हुई।

याहू के मुताबिक 2014 में हुई यह हैकिंग राष्ट्र-समर्थित थी। याहू ने अपने सभी यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने साल 2014 से अपने पासवर्ड नहीं बदले हैं तो वो तुरंत अपने पासवर्ड बदल लें। याहू का कहना है कि तकनीकी जगत में राष्ट्र समर्थित ऑनलाइन हैकिंग और चोरी आम बात हो गई है।

गौरतलब है कि Yahoo कंपनी पर साईबर अटैक की बात इस साल अगस्त में तब सामने आई थी जब ‘पीस’ नाम के एक हैकर ने कथित तौर पर 20 करोड़ याहू अकाउंट से संबंधित डेटा बेचने की केशिश की थी।

Previous articleReconsider scrapping appointment of DERC chief: Arvind Kejriwal to LG Najeeb Jung
Next articleDemocracy little noisy, engaging issues pays dividends: President Pranab Mukherjee