लांस नायक यज्ञ प्रताप की पत्नी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि यज्ञ प्रताप भूख हड़ताल पर बैठे हुए है तथा उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने किसी दूसरे का फोन मांगकर मुझसे बात की और इस बात की जानकारी दी। अगर इस अवस्था में उन्हें कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
लांस नायक यज्ञ प्रताप की पत्नी ऋचा सिंह का कहना है, वह फोन पर बात करते हुए रो रहे थे और कह रहे थे कि मेरी अब तुमसे कभी बात नहीं हो पाएगी। मेरा फोन जब्त कर लिया गया है। मैंने खाना-पीना छोड़ दिया है।
पत्नी ऋचा सिंह के मुताबिक यज्ञ प्रताप अफसरों के शोषण की वजह से खफा हैं और चाहते हैं कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। ऋचा सिंह ने ये भी कहा है कि अफसर उनके पति पर अपना बयान वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।
लगातार एक के बाद एक सेना के जवानों वीडियो सामने आने से उन परेशानियों का पता चल रहा है जिन्हे देश की सेना के बहादुर जवान झेलते है। अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए ये सभी जवान पीएम मोदी से गुहार लगाते नज़र आ रहे है कि इनकी समस्याओं पर भी देश की सरकार ध्यान दे।