वीडियो बनाने वाले जवान यज्ञ प्रताप भूख हड़ताल पर, पत्नी का दावा, कहा अगर कुछ हो गया तो सरकार होगी जिम्मेदार

0

लांस नायक यज्ञ प्रताप की पत्नी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि यज्ञ प्रताप भूख हड़ताल पर बैठे हुए है तथा उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने किसी दूसरे का फोन मांगकर मुझसे बात की और इस बात की जानकारी दी। अगर इस अवस्था में उन्हें कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

लांस नायक यज्ञ प्रताप की पत्नी ऋचा सिंह का कहना है, ‘’वह फोन पर बात करते हुए रो रहे थे और कह रहे थे कि मेरी अब तुमसे कभी बात नहीं हो पाएगी। मेरा फोन जब्त कर लिया गया है। मैंने खाना-पीना छोड़ दिया है।’’

लगातार एक के बाद एक सेना के जवानों वीडियो सामने आने से उन परेशानियों का पता चल रहा है जिन्हे देश की सेना के बहादुर जवान झेलते है। अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए ये सभी जवान पीएम मोदी से गुहार लगाते नज़र आ रहे है कि इनकी समस्याओं पर भी देश की सरकार ध्यान दे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में तैनात सेना के जवान यज्ञ प्रताप सिंह के अनुसार उन्होंने पिछले वर्ष 15 जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए ध्यान दिलाया था कि अधिकारियों द्वारा जवानों का किस प्रकार से शोषण किया जाता है।

इस पत्र के लिखे जाने की बात बाद में जब सेना के अधिकारियों को पता चली तो जवान यज्ञ प्रताप सिंह को काफी डांटा-फटकारा गया। इसके बाद जवान यज्ञ प्रताप सिंह को लग रहा है कि अब उनका इस मामले पर कोर्ट मार्शल भी हो सकता है। यज्ञ प्रताप के अनुसार सेना में कई जगहों पर एक सैनिक से कपड़े धुलवानाए बूट पॉलिश करवानाए कुत्ते घुमवाना जैसे काम करवाना गलत है।  यज्ञ प्रताप ने सीधे प्रधानमंत्री से अनुनोध करते हुए कहा है कि वे इस मामले में दखल दें क्योंकि उसने पत्र लिखकर कोई गलत काम नहीं किया है।

जबकि सैन्य बलों के जवानों की और से लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत वाले वीडियो आने से सरकार हरकत में आ गई है। अब इस पर पाबंदी की तैयारियां कर ली गई है।

सोशल मीडिया पर जवानो के वीडियो आने के बाद काफी हंगाम हुआ और उसके बाद गृह मंत्रालय ने एक्शन लेते हुए नई गाइडलाइन जारी करके अर्धसैनिक बलों के लिए सोशल मीडिया को प्रतिबंध करने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए निर्देश के मुताबकि पैरामिलिटरी का कोई भी जवान बिना अधिकारिक निर्देश के कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकता।

Previous articleWeapons, bombs seized by Army and SOG in Jammu and Kashmir
Next articleWhile India struggles with the topic, Obama proclaims 16 Jan as Religious Freedom Day